Mahindra Thar Roxx लॉन्च हो गई है आपको बता दें कि ये कार अब 5 दरवाजे के साथ आई है। इसमें आपको गजब के फीचर्स और साथ ही साथ खूब सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस पोस्ट के द्वारा हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे।
Mahindra Thar Roxx की कीमत:
Contents
Thar Roxx 2024- की कीमत 12.99 लाख से 20.49 लाख तक है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं जो MX और AX हैं और इसके सब वेरिएंट आते हैं जो कि MX1, MX2, MX5, AX3L, AX5L और AX7L जिस्में आपको RWD पॉवरट्रेन मिलती है,अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमतें हैं। कुल मिलाके इसके 18 वेरिएंट आते हैं और अभी 4×4 वेरिएंट की कीमत आनी बाकी है कंपनी की तरफ से।
आइए जानते हैं इसके Features के बारे में:
-
बाहर के Features:
अबकी बार थार 2024 मॉडल में आपको पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा,इस बार थार की हेडलाइट,टेललाइट
से लेकर इंडिकेटर भी LED कर दी गई है। कंपनी आपके लिए हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप के विकल्प उपलब्ध कराती
है। अबकी बार Thar में R19 डायमंड कट अलॉय व्हील इस्तेमाल हुए हैं जो कि साइज में 19 इंच के हैं,आगे की
इंजन ग्रिल भी नई बना दी गई है,इसमें बारिश को सेंस करने वाला वाइपर भी मिलता है जिसे रेन सेंसिंग वाइपर का नाम दिया है।
-
अंदर के Features:
Mahindra Thar Roxx एक SUV गाड़ी है, इसमें 26.03 सेमी आकार की दो डिजिटल स्क्रीन हैं, हवादार सीट(ventilated seat), Harmon Kardon के ब्रांडेड ऑडियो स्पीकर,बिल्ट-इन Amazon Alexa भी है और वायरलेस चार्जिंग के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग भी है। इसमें और भी धमाकेदार फीचर्स हैं जैसे- पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग पर लगे नियंत्रक बटन, इसमें MID(multi-information-display) है जिसके माध्यम से आप अपनी कार में टायर दबाव, ईंधन की खपत, चेतावनियाँ, अलर्ट और बहुत कुछ जैसी विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,यह सात सीटर गाड़ी है।
इसमें आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी मिलेगा जो Mahindra XUV700 में भी मिलता है क्योंकि Thar Roxx 2024 एक बड़ी गाड़ी है तो ये एक बेहतरीन और सुरक्षित फीचर है इंडियन ट्रैफिक में चलने के लिए।
-
सुरक्षा की Features:
ये गाड़ी रफ एंड टफ होने के साथ-साथ अच्छी सेफ्टी फीचर्स भी देती है जिसमें सबसे पहले है सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्सजो जो छोटे बच्चों के लिए एक अच्छा सुरक्षित फीचर है, 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर जिससे आपको भारी ट्रैफिक और संकरी सड़क में भी कार चलाना आसान लगेगा।
Mahindra Thar Roxx का इंजन:
Mahindra Thar Roxx में 2184 cc का इंजन है जो 330Nm@1500-3000 rpm पर टॉर्क और 150 bhp @3750rpm पर पावर पैदा करता है। इसमें 2 इंजन विकल्प मिलते हैं, एक 2 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन RWD में उपलब्ध है और दूसरा 2.2 लीटर एमहॉक डीजल RWD और 4×4 दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है जिसमें मैनुअल (MT)और ऑटोमैटिक (AT) दोनों ट्रांसमिशन हैं। इसमें एमहॉक इंजन मिलता है जिसका इस्तेमाल महिंद्रा अपनी कारों में सबसे ज्यादा करती है।अगर हम Thar Roxx की टॉप स्पीड की बात करें तो ये गाड़ी लगभग 155 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
Mahindra Thar roxx के रंग विकल्प:
Thar Roxx में 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं-
-बैट्लशिप ग्रे
-नेबुला ब्लू
-फॉरेस्ट ग्रीन
-स्टील्थ ब्लैक
-टैंगो रेड
-बर्न्ट सिएना
-एवरेस्ट वाइट