पेट्रोल के बढ़ते दाम से है परेशान तो आज़माये यह 3 तरीके जिससे आपकी स्कूटी देने लगेगी अच्छी माइलेज।
1.टायर में सही प्रेशर
1.टायर में सही प्रेशर
जो लोग अक्सर गलती करते है, टायर में सही प्रेशरनहीं रखना। टायर में उतनी ही हवा डलवाएं जितना कंपनी बोलती है।सही टायर प्रेशर रखेंग तो मिलेगा बेहतरीन माइलेज।
2.एक्सेलरेटर का सही से इस्तेमाल-
2.एक्सेलरेटर का सही से इस्तेमाल-
कभी भी एक्सेलरेटर को जरुरत से ज्यादा नहीं घुमाये, इससे माइलेज घटने लगताहै, उतना ही घुमाये जिसमे स्कूटी अच्छे से चल सके।
3. कोल्ड स्टार्ट
कोल्ड स्टार्टएक जरुरी प्रक्रिया है, हर दिन सुबह इंजन को स्टार्ट करके छोड़दे 2 से 3 मिनटके लिए।फिर देखिये स्कूटी चलेगी माखन की तरह और होगी माइलेज में बढ़ोतरी।
टायर बदलते समह हमेशा सही साइज का टायर लगवाए। टायर ज्यादा बड़ा या ज्यादा छोटा होने से माइलेज घटने लगता है, इसलिए कंपनी के अनुसार जो टायर साइज दिया जाता है वही साइज का अवश्य लगवाए।